आईआईएमसी एल्मुनाई एसोसिएशन ने जतायी खुशी, लेखिका को मिली ढ़ेरों शुभकामनाएं
ओड़िशा की कवियत्री और लेखिका गायत्रीबाला पांडा को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस वर्ष के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान उन्हें उनकी कविता दयानदी के लिए दी जायेगी.
गायत्रीबाला पांडा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्यूनिकेशन की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं. उन्होंने संस्थान के ढ़ेनकेनाल ब्रांच से 2001—02 में पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल किया. आइआइएमसी एल्मुनाई एसोसिएशन ने गायत्रीबाला पांडा के अवार्ड मिलने की घोषणा पर खुशी जतायी है और शुभकामनाएं दी है.
इस वर्ष का साहित्य अकादमी पुरस्कार 23 भाषा में साहित्यिक लेखन के लिए किया गया है. इनमें सात कविता संग्रह, छह उपन्यास, दो कहानी संग्रह, दो साहित्यिक आलोचना, तीन नाटक और एक आत्मकथा शामिल हैं. बंगाली भाषा के लिए अवार्ड की घोषणा तकनीकी कारणों से कुछ दिनों बाद होनी है.