गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार में उतरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. वहीं चुनाव प्रचार का तापमान चरम पर है. तमाम पार्टिंया चुनाव प्रचार जोर—शोर से कर रही हैं. पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जायेगा. बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की इस चुनाव को लेकर सीधी टक्कर बतायी जा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी अपने चुनाव जीतने के दावे कर रही है.
इस बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात पहुंच गये हैं. वे लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कई क्षेत्रों में लगातार चुनावी रैलियां व सभाएं कर रही हैं. योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन अपने संबोधन में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष बरसायें. उन्होंने अपने भाषण में कही बातों से सियासी बवाल खड़ा कर दिया है. जी न्यूज के यूट्यूब पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है. उनके बयान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है ना दिल्ली से..यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है. अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है और जब भारत की सेना पाकिस्तान के अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो भारत के बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है. आतंकवाद और भ्रष्टाचार इनके जींस का हिस्सा है. इसलिए ऐसे लोगों को वोट बिल्कूल नहीं दें.