यूट्यूब के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम ने कली पुरी को किया सम्मानित
यूट्यूब पर आजतक विश्व का पहला ऐसा चैनल है जिसके 50 मिलियन सब्सक्राइबर पार कर चुके हैं. तीन सालों में आज तक यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. 2019 में 10 मिलियन सब्सक्राइबर हो गये थे. दिसंबर 2022 में आज तक पहला ऐसा न्यूज चैनल बना जिसकी सब्सक्राइबरों की संख्या 50 मिलियन हो गया.
इस लेकर इंडिया टुडे समूह की चेयरपर्सन कली पुरी को यूट्यूब के एशिया पैसिफिक क्षेत्र के मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम आनंद द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मान दिया गया.
इस मौके पर कली पुरी ने इसके लिए यूट्यूब को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है. टीम 100 मिलियन तक पहुंचने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि दर्शकों का जुड़ाव आजतक से गहरा रहा है.
आजतक द्वारा व्यापक पैमाने पर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं. आजतक नये दर्शकों को खोजने के लिए हर प्रकार की कोशिशें कर रहा है.
आजतक ने अपनी डिजिटल यात्रा यूट्यूब पर 2009 में प्रारंभ किया था. यूट्यूब पर आजतक ने 2017 में लाइव खबरों का भी प्रसारण करना शुरू किया था. 2019 में यूट्यूब पर आजतक की लोकप्रियता ने इसे डायमंड प्ले बटन दिलवाया. तीन सालों में आज तक 50 मिलियन सब्सक्राइबर बटोरने में सफल रहा है.
इसे लेकर कली पुरी ने कहा कि आजतक के यूट्यूब पर कई प्रकार के प्रयोग किये गये हैं. नये फॉर्मेट में ब्रेकिंग न्यूज दिये जाने से आजतक की लोकप्रियता बढ़ी है.