रेटिंग प्रणालियों में कई प्रकार की बतायी खामियां
Zee Media Corporation Limited ने Broadcast Audience Research Council India के टीवी ऑडियंस मेजरमेंट सिस्टम से खुद को अलग कर लिया है. इस फैसले की बड़ी वजह लैंडिग पेज की समस्या बतायी गयी है.
जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड अब दूसरी टीवी न्यूज नेटवर्क है जिसने बॉर्क इंडिया से दूरी कर ली है. इससे पूर्व एनडीटीवी ने इसकी रेटिंग प्रणालियों में कई प्रकार की खामियां बता कर बॉर्क की सदस्यता त्याग दिया था. टीवी चैनल्स ने कहा है कि बॉर्क की माप प्रणाली के साथ छेड़छाड़ नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है.
जी मीडिया के अधिकारियों का कहना है कि चैनल की रेटिंग का लगातार गिरना संदेहास्पद है. जी मीडिया के कई न्यूज चैनल्स देश के बेहतरीन न्यूज नेटवर्क में शामिल हैं. जी मीडया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पास 14 टीवी न्यूज चैनल्स का स्वामित्व है. इनमें एक ग्लोबल है. चार चैनल्स राष्ट्रीय तथा नौ चैनल्स क्षेत्रीय भाषा में हैं. साथ ही पांच डिजिटल चैनल और 17 डिजिटल ब्रैंड हैं.
चीफ बिजनेस ऑफिसर जॉय चक्रवर्ती का कहना है कि जी मीडिया बार्क का विरोधी नहीं है. लेकिन इसे लैंडिंग पेज तकनीकी पर काम करने की जरूरत है. बहुत सारे ऐसे चैनल हैं जो मार्केट में नये हैं लेकिन उनके दर्शकों की संख्या बहुत अधिक है. जमीनी स्तर पर बहुत सारे चैनल दर्शकों के बीच लोकप्रिय नहीं होने के बाद भी मार्केट में उनका अच्छा प्रदर्शन है.