लिनियर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद होंगे ये शो
जी मीडिया समूह नये साल में दो शो लायेगा. यह शो विऑन के डिजिटल प्लेटफॉम्स पर मौजूद होंगे. आगामी वर्ष 2023 में इसे लॉन्च किये जाने की योजना है. विआन जी मीडिया समूह का अंग्रेजी न्यूज चैनल है.
नये साल पर जी मीडिया समूह के इस अंग्रेजी न्यूज चैनल पर द इंडिया स्टोरी और दिस वर्ल्ड नामक साप्ताहिक न्यूज शो लाया जा रहा है.
जी मीडिया समूह के प्रबंधन के लोगों के मुताबिक देश की आवाज को दुनिया तक पहुंचाने के लिए इन दो शो को जनवरी माह में ही लॉन्च कर दिया जायेगा.
जी मीडिया के पब्लिशर डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा है कि शो को विक्रम चंद्रा की अगुवाई में प्रसारित किया जायेगा. वे एक संतुलित पत्रकार है और गैर विवादास्पद बने रहे हैं.
इन दोनों शोज में दुनियाभर की प्रमुख घटनाओं को दिखाया जायेगा और इसपर भारत के नजरिये को पेश किया जायेगा.
विक्रम चंद्रा का कहना है कि राजनीति और शोरगुल वाले हंगामे से दूर रहकर विऑन कुछ अलग करने की सोच रखता है.