Homeमीडिया ट्रेंडआजतक ने पेश किया 160 फीट की उंचाई पर बजट की उड़ान...

आजतक ने पेश किया 160 फीट की उंचाई पर बजट की उड़ान कार्यक्रम

एक फरवरी को बजट पर विशेष चर्चा, साथ में होंगे अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ

वित्त मंत्री निर्मला सीथारमण एक फरवरी 2023 को संसद में अपने कार्यकाल का लगातार पांचवां बजट भाषण देंगी. वर्ष 2024 में आम चुनाव है. इस चुनाव से पहले पेश होने वाला यह बजट काफी खास है. साथ ही बजट पेश करने के दिन काफी हलचल रहने की संभावना है.

एक फरवरी को ग्यारह बजे बजट पेश किया जायेगा. आजतक चैनल पर बजट का लाइव प्रसारण होगा, वहीं बजट का विश्लेषण भी देखने को मिल सकेगा.

बजट पेश होने से पहले आज तक ने बजट को लेकर अपनी विशेष पेशकश दी है. सोमवार को रात आठ बजे 160 फीट की उंचाई पर बजट को लेकर विशेषज्ञों के साथ चर्चा किया गया और इसका शानदार कवरेज किया गया.

फ्लाई डाइंग नामक रेस्टोरेंट में इस बजट के दौरान कई विशेषज्ञ नजर आये. बजट की उड़ान की इस पेशकश में आजतक के कई नामचीन एंकर व पत्रकार सहित अर्थशास्त्र जगत के लोग नजर आये.

इस कवरेज के दौरान अंजना ओम कश्यप, श्वेता सिंह, नेहा बाथम और सईद अंसारी भी मौजूद रहें. इस दौरान भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र तनेजा, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ, समाजवादी पार्टी प्रवक्ता धनश्याम तिवारी तथा कृषि अर्थशास्त्र विशेषज्ञ डॉ वीरपाल सिंह, किसान नेता चौधरी पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे.

बजट पर बहस के दौरान नरेंद्र तनेजा ने बताया कि हिंदुस्तान विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है. वर्ष 2047 तक हिंदुस्तान नंबर एक देश होगा. बजट के अंदर यही फोकस है कि गरीब लोगों के आंसूओं को पोछें. मध्यवर्गीय को कैसे राहत मिलेगा..

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम वहीं के वहीं खड़े हैं. जितना मंहगाई बढ़ा उतना ग्रोथ हुआ लेकिन ​बदलाव कुछ नहीं हुआ है. इस पूरे मामले में दो ही लोग बढ़ रहे हैं.

कृषि अर्थशास्त्र के जानकार डॉ वीरपाल सिंह ने कहा कि किसान के उत्पाद को उचित दाम दिलाने की जरूरत है. तो किसान को कोई दिक्कत नहीं होगी. वर्तमान में देश में किसानों द्वारा हो रहे उत्पादन जो भी है, प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग सही तरीके से करते हुए अधिक पैदावार कर सकते हैं. किसान अधिक पैदावार कर सकते हैं और उनका उत्पाद उचित दाम पर बिकता है तो इसमें बदलाव आना लाजिमी है.

आजतक पर बजट की उड़ान की इस रोचक पेशकश को काफी लोग देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here