Homeमीडिया ट्रेंडवरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बजट को लेकर किया ट्वीट तो मिला...

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बजट को लेकर किया ट्वीट तो मिला यह जवाब

मौजूदा योजनाओं के ऑडिट की बात पर लोगों ने कहा मीडिया इसकी जिम्मेदारी ले

बजट 2023 को लेकर न्यूज चैनलों के पत्रकारों के ट्वीट आ रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार सरदेसाई ने ट्वीट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बजट को राहुल द्रविड़ शैली वाला स्थिर बजट बताया है. अपने ट्वीट पर बजट की तारीफ करते हुए कहा है कि यह कोई नुकसान करने वाला बजट नहीं है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गयी है. वहीं इनकम टैक्स को आरामदायक बनाया गया है.

राजदीप ने अपने एक दूसरे ट्वीट में यह भी कहा है कि केंद्र सरकार के पास पहले से ही 800 से अधिक योजनाएं हैं.. अब और योजनाएं जोड़ी जा रही हैं.. कृपया अगली बार नई योजनाओं की घोषणा करने से पहले क्या हम मौजूदा योजनाओं का ऑडिट करवा सकते हैं? यह करदाताओं का जनता का पैसा है, मेरा पैसा!

उनके इस ट्वीट पर सचिन कुलकर्णी नामक ट्वीटर हैंडल से कहा गया है कि क्या मीडिया अडानी और उसके मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय, समाचार चैनल पर 800 योजनाओं पर चर्चा करने की जिम्मेदारी ले सकता है ताकि आम आदमी को अधिक जानकारी मिल सके?

सुरज नामक ट्वीट हैंडल से तंज कसते हुए कहा गया है कि यह पूंजीपतियों का बजट है। आम आदमी के लिए कुछ नहीं है। किसानो, मजदूरो, दलितो, वंचितो, सोशितो, आदिवासियों, एलजीबीटीयों के लिए कुछ नहीं है।

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here