Homeमीडिया ट्रेंडबजट 2023 के लाइव प्रसारण में इंडिया टुडे ग्रुप रहा शीर्ष पर

बजट 2023 के लाइव प्रसारण में इंडिया टुडे ग्रुप रहा शीर्ष पर

यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर तीन लाख से अधिक रही दर्शकों की संख्या

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2023 पेश किया गया. इस बजट को लेकर देश के तमाम लोगों में उत्सुकता बनी रही. बजट का सीधा प्रसारण देशभर के न्यूज चैनलों द्वारा किया गया. विभिन्न न्यूज चैनलों के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों ने बजट के प्रसारण को देखा. यूट्यूब पर प्रसारित इस लाइव बजट को देखने के लिए दर्शकों की सबसे अधिक संख्या इंडिया टुडे समूह के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रही.

जिस समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही थीं उस समय पूरे देश में गहमागहमी थी और दर्शकों में कौतूहल बना रहा. बजट को लेकर हिंदी न्यूज चैनलों ने अपने अपने तरीके से कई कार्यक्रम पेश किये.

बजट 2023 को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. लाइव बजट के प्रसारण को इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तीन लाख 33 हजार 900 दर्शकों ने देखा. वहीं जी ​न्यूज पर भी इस बजट का प्रसारण किया गया. इस लाइव प्रसारण के दौरान दो लाख दो हजार दर्शक मौजूद रहे.

जबकि सीएनएम न्यूज 18, सीएनबीसी आवाज, इंडिया टीवी, रिपब्लिक भारत, एबीपी न्यू, डीडी नेशनल द्वारा यूट्यूब व्यूवरशिप में टॉप 10 की सूची में शामिल रहे. बजट के लाइव प्रसारण को लेकर इन सभी चैनलों पर अलग—अलग संख्या में कुल 2 लाख 74 हजार 900 दर्शकों आये.

एक फरवरी को ग्यारह बजे से 12 बजकर 30 मिनट पर जहां इंडिया टुडे के यूट्यूब लाइव पर 181.8 हजार दर्शक मौजूद रहे, वहीं आजतक पर 147.4 हजार दर्शक मौजूद रहे. जी बिजनेस पर 141.4 हजार दर्शक मौजूद रहे. सीएनएन न्यूज 18 पर 79.4 हजार दर्शक मौजूद रहे जबकि जी न्यूज पर 60.2 हजार दर्शक मौजूद रहे.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here