Homeटेक मीडियाभारत की घरेलू सोशल मीडिया शेयरचैट ने बंद किया जीत 11 प्लेटफॉर्म

भारत की घरेलू सोशल मीडिया शेयरचैट ने बंद किया जीत 11 प्लेटफॉर्म

2300 कर्मचारियों की वाली कंपनी से लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी

विश्व की कई कंपनियों में बड़े पैमाने पर कर्मियों की छुट्टी की है. इसमें एमेजॉन, मेटा और ट्वीटर जैसे कंपनियां भी शामिल है. इन ​कंपनियों के बाद भारत की सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट भी अपने कई कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. शेयरचैप एक फैंटेसी स्पोर्ट प्लेटफॉर्म है. यह एक वीडियो अपलोडिंग एैपलिकेशन है ​जिसे लोग मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं. शेयरचैट अपने कई फैंटेसी प्लेटफॉर्म रन कराता है. इनमें जीत 11 है जिसे बंद कर दिया गया है.

शेयरचैट ने अपने कंपनी से पांच प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक 2300 कर्मचारियों की क्षमता वाले इस कंपनी में 100 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. इस कंपनी को कई दूसरी बड़ी कंपनियों जैसे गुगल, ट्वीटर और स्नैप द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है. माना जा रहा है कि कंपनी ने अपने बिजनेस स्ट्रेटजीज़ पर काफी रिसर्च करने के बाद ऐसा फैसला लिया है. वहीं कंपनी ने कहा है कि कुछ लोगों को शेयरचैट में शामिल कर लिया जायेगा.

भारत की घरेलू सोशल मीडिया कंपनी में से एक शेयर चैट के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर 400 मिलियन से अधिक लोग सक्रिय हैं. इसे मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड का यह हिस्सा है. आइआइटी कानपुर के तीन अल्युमुनाई द्वारा इसे बनाया गया था. इनमें अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन शामिल हैं.
इसे 2015 में स्थापित किया गया था.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here