Homeमीडिया ट्रेंडइस राज्य में पत्रकार को पेड़ से बांध कर पिटाई का वीडियो...

इस राज्य में पत्रकार को पेड़ से बांध कर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

ट्वीटर पर पुलिस के खिलाफ गुस्सा, अपराधियों की गिरफ्तारी की हुई मांग

ट्वीटर पर एक पत्रकार को पेड़ से बांध कर पीटे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्यप्रदेश का बताया गया है.

पत्रकार दिनेश कुमार ने एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया है. अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने बताया कि यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन का है. तस्वीर मध्यप्रदेश के माखननगर की है.

अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि महान कवि और पत्रकार माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मभूमि पर एक पत्रकार को पेड़ से बांधकर गुंडों ने पीटा. मध्यप्रदेश में दु:शासन का अंत होना जरूरी है.

इस वीडियो में एक व्य​क्ति जिसे पत्रकार बताया जा रहा है, उसे पेड़ से बांध दिया गया है.उसे एक लड़का मार रहा है. पत्रकार के संवेदनशील अंगों पर प्रहार किया जा रहा है.

दिनेश के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जगत पासी नाम के एक ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है..आजादी का अमृतकाल जारी है! गुंडों,हत्यारों और बलात्कारियों के हौसले बुलंद है क्यूँकि उन्हें पता है पकड़े गए तो भी छूटने के बाद हार माला तैयार मिलेंगे..

पत्रकार की पिटाई की लोग काफी आलोचना कर रहे हैं और इस तरह की घटनाओं पर पांबदी लगाने तथा अपराधियों को गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

इलाहाबाद एक्सप्रेस नामक ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है..पत्रकार गोली खा रहा है, मार खा रहा है, अपमानित हो रहा है,न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है..?हर तरफ लूट, भ्रष्टाचार चरम पर है,और फिर भी हर कमी छिपाकर मीडिया सत्ता का बखान कर रहा है..लोग सच ही कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है.

ट्वीटर पर लोगों का पुलिस के खिलाफ भी गुस्सा दिखने को मिल रहा है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here