Homeमीडिया मसालाआईआईएमसी में पत्रकारिता की कक्षा के दौरान सवाल पूछने पर विवाद

आईआईएमसी में पत्रकारिता की कक्षा के दौरान सवाल पूछने पर विवाद

सवाल पूछने वाले पत्रकारिता के छात्र को दिया माओवादी का तमगा

इन दिनों इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्यूनिकेशन विवाद का केंद्र बनता जा रहा है. द मोजो स्टोरी के रिपोर्टर ऋृषिकेश शर्मा ने पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए सबसे बेहरतीन माने जाने वाले संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्यूनिकेशन का एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में पत्रकारिता के कक्षा में छात्रों के बीच काफी तीखा विवाद हो रहा है. विवाद का कारण एक छात्र द्वारा शिक्षक से सवाल पूछे जाने पर है. इस सवाल के बाद कुछ दूसरे छात्रों ने उस छात्र का प्रतिरोध करते हुए हो—हल्ला किया. इस हो—हल्ला के बीच राष्ट्रवाद जैसे शब्द सुनने को मिल रहा है. ऐस प्रतीत हो रहा है कि राष्ट्रवाद पर संभवत: सवाल किये जाने को लेकर यह विवाद हो रहा है.

ऋृषिकेश शर्मा ने वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है…क्लास में सवाल पूछना आपको कितना महंगा पड़ सकता है, उसका एक नज़ारा देखिए। सवाल पूछने पर लंपटों की एक भीड़, एक छात्र को “माओवादी” का तमगा देते हुए उसपर अटैक कर देता है। दुर्भाग्य से यह संस्थान कथित रूप से देश में पत्रकारिता का सर्वोच्च संस्थान कहा जाता है…

https://www.facebook.com/profile.php?id=100009988834429

संजय मौर्य ने तंज करते हुए लिखा है कि युवाओं के इस विवाद के बीच आइआइएमसी के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर स्वामी विवेकानंद के 160वीं जयंती पर विज्ञान भवन दिल्ली में युवा एवं संस्थान संस्कार पर अपना वक्तव्य देंगे.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here