Homeमीडिया ट्रेंडजानिये कौन हैं Vinay Shukla और उनकी डाॅक्यूमेंट्री While We Watched-Namaskar--Mai Ravish...

जानिये कौन हैं Vinay Shukla और उनकी डाॅक्यूमेंट्री While We Watched-Namaskar–Mai Ravish Kumar 

रवीश कुमार पर बनी डॉक्यूमेंट्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा पसंद

पत्रकारिता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर होने वाले हमले को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनायी गयी है. इसका नाम  While We Watched-Namaskar–Mai Ravish Kumar  है. इस फिल्म के निर्माता विनय शुक्ला है. विनय शुक्ला फिल्ममेकर और डायरेक्टर हैं और इंडियन डॉक्यूमेंट्री फिल्म के क्षेत्र में बहुचर्चित नाम है. हाल ही में विनय शुक्ला की इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा में आयोजित Toronto Film Festival में शामिल किया गया. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है. नॉन फिक्शन न्यूज ड्रामा व्हाइल वी वाच्ड – नमस्कार मैं रवीश कुमार में स्वतंत्र रूप से हो रही न्यूज़ रिपोर्टिंग को  होने वाले खतरों जैसे वित्तीय कटौतियों आदि को दिखाया गया है.

विनय  शुक्ला  का जन्म रायपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई विश्वविदयालय से की. उन्होंने सबसे पहले एक शाॅर्ट फिल्म डायरेक्ट की थी जिसका नाम ब्यूरोक्रेसी सोनाटा था. इसके अलावा एन इनसिग्निफिकेंट मैन नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार किया. यह उनकी पहली फीचर थी जो 2016 में आयी थी. यह फिल्म एक नॉन  फिक्शन  पॉलिटिकल थ्रिलर था.  खुशबू रंका के साथ फिल्म को डायरेक्ट किया गया था. इस फिल्म से उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी थी. वर्ष 2022 में उन्होंने रवीश कुमार पर एक डॉक्यूमेंट्री बनायी जिसे टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया. उनकी शार्ट फिल्म ब्यूरोक्रेसी सोनाटा जो 2011 में बनी थी, उसे एचबीओ बेस्ट  शार्ट फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2012 के दौरान यह सम्मान दिया गया था.

विनय शुक्ला के अपने कामों से कई नामी संस्थाओं का ध्यान आकृष्ट किया था. इसमें एशियन नेटवर्क आॅफ डाॅक्यूमेंट्रीज, आईडीएफए, डाॅकसोसाईटी जैसी संस्थाएं शामिल हैं. वहीं वाॅर्सा फिल्म फेस्टिवल, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बीएफआई लंदन, शेफील्ड डाॅक में उनके कार्यों की सराहना कर चुकी है. 

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here