Homeमीडिया मगजमारीमीडिया समाप्त हो गईल बा..उकरा के भुजिया—भर्ता बना देला बाड़न सब..

मीडिया समाप्त हो गईल बा..उकरा के भुजिया—भर्ता बना देला बाड़न सब..

रवीश कुमार ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, भोजपुरी क्षेत्रों में बटोरे रहे तारीफ

रवीश कुमार ने यूट्यूब पर भोजपुरी चैनल की शुरूआत की है. इस चैनल का नाम बिहान रखा गया है. भोजपूरी शब्द बिहान का मतलब सवेरा होता है. रवीश कुमार ने इस वीडियो में भोजपुरी भाषा में ही एंकरिंग किया है. इस वीडियो में उन्होंने भोजपुरी भाषा में भी बतकही करने की बात कही है.

भोजपुरी भाषी क्षेत्र में रवीश कुमार के इस वीडियो की काफी प्रशंसा की जा रही है और इस पहल का स्वागत किया गया है. इस यूट्यूब चैनल के 24 घंटे के भीतर ही पांच हजार स्बसक्राइबर हो चुके हैं और इस वीडियो को 13 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है.

इस वीडियो में रवीश ने कहा है कि इस भाषा में भी कुछ काम की बातें होनी चाहिए. कुछ ऐसा होना चाहिए ​​कि इस भाषा में भी देश दुनिया की बातें हों. उन्होंने कहा है कि भोजपुरी समाज की समझदारी और बुद्धि का कोई मुकाबला नहीं है. भोजपुरी भाषा में साहित्य काम हो रहा है लेकिन यह लोगों तक पहुंच नहीं रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=BZSabFSUtCE

इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा है “ भोजपुरी गानों की अश्लीलता की वजह से भोजपुरी समाज की हर कामयाबी फीकी पड़ जाती है. राजनीति और फिल्मों ने भी भोजपुरी को कमतर भाषा के रूप में पेश किया है. हम केवल गमछा नहीं डालते, बल्कि सूट और टाई भी पहन कर न्यूयॉर्क में ठाठ से घूमते हैं. हमारी सोच है कि अब इस भाषा को सम्मान मिलना चाहिए. भोजपुरी संविधान की आठवीं सूची में शामिल हो लेकिन इसी से भोजपुरी की समस्या ख़त्म नहीं हो जाती है. जब तक भोजपुरी में सूचनाएं उपलब्ध नहीं होंगी, ज्ञान की रचना नहीं होगी, भोजपुरी को उसका सम्मान नहीं मिलेगा.

उनके इस यूट्यूब चैनल की काफी तरीफ हो रही है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. डॉ शारीक अहमद खान ने कहा है ..जो भोजपुरी नहीं जानते वो मज़ाक ही बनाएंगे और हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे, सबको एक नया जोकर मिल जाएगा. वहीं भारत प्रभात ने लिखा है भोजपुरी समाज को एक अनमोल तोहफा देने हेतु आपका कोटि कोटि अभिनंदन..

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here