Homeमीडिया मसालारवीश कुमार ने पठान फिल्म पर किया ट्वीट तो मिला यह जवाब

रवीश कुमार ने पठान फिल्म पर किया ट्वीट तो मिला यह जवाब

किसी ने कहा चमचा और बेरोजगार तो कई लोगों ने की तारीफ

हाल में शाहरूख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का एक गाना जारी हुआ जिसके बाद काफी बवाल मचा हुआ है.

बेशर्म रंग के इस गाने को लेकर जहां कई हिंदु संगठनों ने फिल्म बायकॉट करने की धमकी दे डाली है वहीं इस फिल्म को प्रति​बंधित करने की मांग कुछ राज्यों में मुसलिम संगठनों ने भी की है.

शाहरूख के हाल में सउदी अरब जाने और उमरा करने के बाद आये इस गाने से मुसलिम समुदाय का एक तबका भी नाराज दिख रहा है.

इन सबके बीच जाति—धर्म से अलग शाहरूख़ ख़ान के चाहने वाले हैं तो दीपिका पादुकोण के फैन्स भी मौजूद हैं जो आने वाली इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म रिलीज होने पर उसे देखने की योजना बना रहे हैं.

वहीं फिल्म को लेकर रवीश कुमार ने भी ट्वीट किया है. इस ट्वीट का कई लोगों ने जवाब ​भी दिया है. रवीश ने हैशटैग पठान के साथ ट्वीट किया है.

लिखा है फिल्म का बजट 250 करोड़ था। अमेज़ॉन प्राइम ने अकेले ही “पठान” के ओटीटी राइट 200 करोड़ में रिज़र्व किये..और दो रुपए के उधार लोग शाहरुख खान को सड़क पर लाने की सोच रहे थे.

इस ट्वीट को लेकर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं जबकि रवीश के चाहने वाले उनका सपोर्ट कर रहे हैं.

दिनेश नामक ट्वीट हैंडल से उन्हें चमचा कहा जा रहा है तो पवन ट्वीटर हैंडल से बेरोजगार. वहीं मोहम्मद साजिद और ऋतिक कुमार ने उनके इस ट्वीट की तारीफ की है.

राजन कुमार ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है..क्या सभी चीजों को धार्मिक चस्मो से देखना सही है? मेरा तो ये मानना है दुनिया में सारी धर्म मानव जाति को बेहतर बनाने के लिए ही उत्पन हुआ था इसीलिए हम सबको केवल मानवता के धर्म का पालन करना चाहिए इस तरह लडकर हमलोग सिर्फ राजनीतिसे जुड़े लोगो को फायदा पहुंचा रहे है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here