Homeमीडिया मसालासीनियर जर्नलिस्ट पर गंदी बात करने और गलत नजर रखने का आरोप

सीनियर जर्नलिस्ट पर गंदी बात करने और गलत नजर रखने का आरोप

महिला पत्रकार दिया इस्तीफा, सहयोगी पत्रकार की पुलिस में शिकायत

अयोध्या की एक महिला पत्रकार ने अपने ही मीडिया संस्थान के एक सहयोगी पत्रकार के खिलाफ अश्लील बातें करने की बात कह पुलिस में शिकायत की है.

महिला पत्रकार न्यूज 1 इंडिया के लिए काम कर रही थीं. इस घटना के बाद महिला पत्रकार ने इस्तीफा दे दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक न्यूज 1 इंडिया के पत्रकार राघवेंद्र शुक्ल उर्फ मिंटु के खिलाफ महिला पत्रकार ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

महिला पत्रकार का नाम ज्योति जायसवाल है. उन्होंने मामले की जानकारी अयोध्या के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम दी है और अपनी प्रताड़ना का उल्लेख किया है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि राघवेंद्र शुक्ल द्वारा उन्हें लंबे समय से परेशान किया जा रहा है. ऑफिस के दौरान राघवेंद्र शुक्ल गंदी बातें करते और उनपर गलत नजर रखते थे. साथ ही जबरदस्ती​ स्टिंग ऑपरेशन करने का दबाव बनाया गया.

कई बार उनकी बातों को नजरअंदाज किया लेकिन उनमें कोई बदलाव नहीं आया. पत्रकारिता की आड़ में राघवेंद्र शुक्ल लोगों को ब्लैक मेल करते हैं और गलत काम करने का दबाव बनाया जाता है.

राघवेंद्र पर आरोप है कि श्रीराम हॉस्पिटल अयोध्या में हो रही गड़बड़ी लेकर खबर कवरेज करने के दौरान डॉ इंद्रभान विश्वकर्मा के साथ सांठगांठ की तथा खबर को दबाया गया.

महिला पत्रकार ने कहा है कि पैथोलॉजिस्ट के पोस्ट पर तैनात डॉ इंद्रभानइअपने कमरे के बाहर नेम प्लेट में फिजिशियन लिखते हैं और मरीजों को बाहर की दवाईयां लिखते हैं.

इस बाबत उनसे सवाल किया गया कि सरकार द्वारा अच्छी दवाईयां उपलब्ध कराने के बावजूद वे बाहर की दवाई क्यों लिखते हैं तो वे आगबबूला हो गये. उन्होंने राघवेंद्र को फोन कर बुलाया तो राघवेंद्र डॉ इंद्रभान की तरफ हो गये.

खबर को मैनेज किया गया और कहा कि खबर नहीं चलाया जायेगा. खबर नहीं चलने से नाराज होकर चैनल से महिला पत्रकार ने इस्तीफा दिया और घटना की शिकायत की.

अब राघवेंद्र और इंद्रभान द्वारा सोशल मीडिया में छवि बिगाड़ी जा रही है साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here