Homeमीडिया हलचलइस वरिष्ठ पत्रकार ने इंडिया टुडे ग्रुप से दिया इस्तीफा

इस वरिष्ठ पत्रकार ने इंडिया टुडे ग्रुप से दिया इस्तीफा

अपनी पत्रकारिता के नये सफर की जल्द करेंगे घोषणा

इलेक्टॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश सुतार ने इंडिया टुडे ग्रुप से इस्तीफा दे दिया है. वह पिछले दो दशक सेइ टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं. इंडिया टुडे ग्रुप में कमलेश बतौर डिप्टी एडिटर के रूप में काम कर रहे थे.

इंडिया टुडे ग्रुप से इस्तीफा को लेकर उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि वृहस्पतिवार को इंडिया टुडे ग्रुप में उनका अंतिम दिन था. इस मीडिया संस्थान के साथ उन्होंने 13 सालों तक काम किया.

इस मीडिया संस्थान के साथ उनका यह सफर काफी शानदार रहा. अपने कार्यकाल के दौरान इंडिया टुडे ग्रुप के कर्मियों के प्यार और सहयोग के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद अदा किया है. उन्होंने कहा है कि वे नये सफर पर चलने की तैयारी में है. इसकी जानकारी जल्द ही दी जायेगी.

कमलेश सुतार को नाम उनकी संवेदनशील पत्रकारिता के लिए जाना जाता है. अपने पत्रकारिता करियर के दौरान उन्होंने किसान और कृषि नीतियों पर रिपोर्टिंग की. इसके अलावा दलित, आदिवासी समाज की समस्याओं तथा मानवाधिकार मुद्दों को प्रमुखता से कवर किया.

उनकी पत्रकारिता के खाते में मध्यप्रदेश का व्यापम घोटाला और गोवा का खनन घोटाला का कवरेज भी शामिल है. गुजरात में बाल बंधुआ मजदूर का खुलासा करने को लेकर उनकी स्टोरी को काफी प्रशंसा मिला है. उनके पत्रकारिता में योगदान के लिए प्रतिष्ठित रेड इंक पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

कमलेश सुतार एक लेखक के रूप में भी जाने जाते हैं. 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद हुए सियासी ड्रामे पर आधारित उन्होंने एक किताब भी लिखी है. इस किताब का नाम 36 डेज़ है. यह किताब भी बेस्ट सेलर साबित हुई.

वे चेवनिंग फेलो भी रह चुके हैं. उनके चाहने वालों ने उनके नये सफर को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here