Homeमीडिया के महारथीसीरीज 1: स्ट्रीट फूड शौकीनों को हमेशा याद आयेंगे विनोद दुआ

सीरीज 1: स्ट्रीट फूड शौकीनों को हमेशा याद आयेंगे विनोद दुआ

दूरदर्शन से की थी शुरूआत, शालीनता से बनी पहचान

यदि आप चौक चौराहों पर स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं..जहां कहीं भी घूमने जाते हैं..वहां स्ट्रीट फूड आपका ध्यान आकृष्ट करता है..तो आपको विनोद दुआ की याद आनी लाजिमी है. वहीं विनोद दुआ जिन्होंने कई सालों तक एनडीटवी पर जायका इंडिया का नामक शो किया. दिल्ली, कोलकाता और दूसरे तमाम शहरों की गलियों में भटकते फिरते और अलग अलग पकवान के चटखारे लेते नजर आते. आज जब हमारे बीच यूट्यूब पर फूड ब्लॉगर हैं, उन्हें विनोद दुआ के जायका इंडिया का कार्यक्रम जरूर देखना चाहिए.

विनोद दुआ आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनका हंसता—मुस्कुराता चेहरा हमारे बीच आज भी मौजूद है. उनकी शालीनता और शो प्रिजेंट करने का अंदाज सभी को याद है. ​ब्लैक एंड व्हाइट से कलर टीवी की ओर जैसे जैसे युग बढ़ता गया, वैसे वैसे विनोद दुआ के अंदाज में निखार आता गया. उन्होंने दूरदर्शन से अपने करियर की शुरूआत की और दशकों तक डिजिटल मीडिया की धड़कन बने रहें.

भारतीय टेलीविजन के इस जाने माने चेहरे ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की. अपने करियर के दौरान वह टेलीविजन के कई अलग—अलग चैनलों पर नजर आये. एक अनुभवी पत्रकार के रूप में एंकरिंग की. चुनाव विश्लेषक, राजीनतिक टिप्पणीकार रहे और कई कार्यक्रमों का निर्देशन किया. पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने के लिए उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया. विनोद दुआ को रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

विनोद दुआ का जन्म 11 मार्च 1954 को हुआ था. उनकी शुरूआती जिंदगी दिल्ली की रिफ्यूजी कॉ​लोनियों में बीती. दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया और फिर मास्टर डिग्री हासिल की. अपने स्कूल—कॉलेज के दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विनोद दुआ काफी सक्रिय रहते थे. ​विनोद दुआ की शादी पद्मावती दुआ से हुई. पद्मावती दुआ को चिन्ना दुआ के नाम से भी जाना जाता है.

विनोद दुआ ने टेलीविजन में अपने करियर की शुरूआत साल 1974 में की. उन्होंने दूरदर्शन के लिए पहला कार्यक्रम प्रसारित किया. 1985 में वह जनवाणी नामक कार्यक्रम में नजर आये. 1987 में विनोद दुआ इंडिया टुडे ग्रुप के साथ भी रहे. जी टीवी पर चक्रव्यूह नामक कार्यक्रम में एंकरिंग किया.

कई सालों तक विभिन्न मीडिया समूहों के साथ काम करने के दौरान अपना द कॉम्यूनिकेशन ग्रुप की नींव भी रखी. विनोद दुआ ने 2000 से लेकर 2003 तक सहारा टीवी के लिए काम किया और इसके बाद एनडीटीवी ज्वाइन कर लिया.

कोरोना संक्रमण काल में मीडिया के कई दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कहा. इनमें विनोद दुआ भी शामिल हैं. 67 साल की आयु में 04 दिसंबर 2021 को उनका निधन हो गया. वे लीवर की पुरानी बीमारी और कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे. चिन्ना दुआ भी का भी निधन हो चुका है. उनके दो बच्चे हैं.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here