Homeमीडिया नौकरीखोजी पत्रकारों के लिए यह संस्थान करेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

खोजी पत्रकारों के लिए यह संस्थान करेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

फ्री ऑनलाइन प्रोग्राम में व्यावहारिक सत्र भी होंगे, 50 पत्रकारों को मौका

ग्लोबल इंवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क ने सेंटर फॉर इंवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म, द फ्रीडम ऑफ द प्रेस फाउंडेशन और जूडिथ नीलसन इंस्टीट्यूट के साथ भागीदारी कर पत्रकारिता के विभिन्न आयामों को विस्तार देने का काम कर रहा है. इसमें विशेष रूप से खोजी पत्रकारों और वॉचडॉग न्यूजरूम में अन्य लोगों के लिए तैयार किए गए एक सेक्यूरिटी ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो खोजी पत्रका​रों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है. यह प्रोग्राम ऑनलाइन है जहां व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जायेगा. इस सेशन में विश्व के कई ऐसे प्रशिक्षक मौजूद होंगे जो जर्नलिज्म के क्षेत्र को सुरक्षित बनाने का काम कर रहे हैं. ​

इस प्रशिक्षण में 50 प्रतिभागियों को शामिल किया जायेगा. यह नि:शुल्क, पार्टटाइम प्रोग्राम है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए उन प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जायेगी जिन्हें मीडिया संस्थान और वहां काम करने वाले मीडियाकर्मियों की सुरक्षा तथा जिम्मेदारी दी जाती है.

इंवे​स्टिेगिव जर्नलिज्म: सेफ्टी एंड सेक्यूरिटी फॉर एशियन जर्नलिस्ट नाम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरूआत 14 फरवरी 2023 से प्रारंभ होगी. यह कार्यक्रम छह सप्ताह तक चलेगा. कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जायेगा. सिंगापुर समयनुसार यह कार्यक्रम 9 बजे से प्रारंभ होगा.

इस कार्यक्रम के दौरान द जर्नलिज्म सेक्यूरिटी असेसमेंट टूल एंड थ्रेट असेसमेंट, इंट्रोडक्शन टू डिजिटल सेक्यूरिटी, डिजिटल सेक्यूरिटी इन ए होस्टाइल अर्बन एनवायरमेंट, सोर्स प्रोटेक्शन पर चर्चा की जायेगी.
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए

https://airtable.com/shrCCcxGjn6Vq1KdF?mc_cid=24b5ab1105&mc_eid=f08b291f18

इस लिंक से आवेदन किया जा सकता है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here