Homeमीडिया मसालानेम ड्रापर कहलाने वाला आखिर कौन है यह पाकिस्तानी पत्रकार

नेम ड्रापर कहलाने वाला आखिर कौन है यह पाकिस्तानी पत्रकार

हामिद अंसारी पर बयानों के कारण रहे थे मीडिया की सुर्खियों में

नुसरत मिर्जा पाकिस्तान के जाने माने चेहरों में से एक हैं. पाकिस्तानी मीडिया में एक बड़ा नाम नुसरत मिर्जा का है. वह वही कॉलमनिस्ट हैं जो भारत में काफी चर्चा में रह चुके हैं. नुसरत मिर्जा ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि हामिद अंसारी द्वारा उनके भारत के उपराष्ट्रपति रहने के दौरान के एक सेमीनार के लिए भारत आने का निमंत्रण मिला था. भारत यात्रा के दौरान कई जानकारियां इक्ट्ठा कर आईएसआई के साथ साझा किया था. इस बयान के बाद कांग्रेस और हामिद अंसारी पर भाजपा ने सवाल खड़े किये थे. सोशल मीडिया पर भी हामिद अंसारी ट्रॉल हुए थे. इस बयान पर पाकिस्तान में भी नुसरत मिर्जा को बातों को नाप—तोल कर बोलने की सलाह मिली थी.

नुसरत मिर्जा पाकिस्तान के कराची के ​रहने वाले हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंध से एम और मुस्लिम कॉलेज हैदराबाद सिंध से बीए की पढ़ाई करने के लिए कराची आये. कराची विश्वविद्यालय से एलएलबी की​डिग्री हासिल करने के बाद मीडिया की और रूख़ किया. पाकिस्तान के सच टीवी में प्रोग्राम किया और पत्रकारिता की दुनिया में धीरे धीरे जाने माने चेहरा बनने लगे. वे पाकिस्तान मीडिया के लिए एनालिस्ट के तौर पर भी काम करते हैं. उन्होंने राजनीति पर कई किताबें लिखी हैं. नवा-ए-वक़्त और जंग अखबारों के लिए लिखते हैं. हालांकि ट्रेनिंग से वे इंजीनियर हैं और कई सालों तक सउदी अरब में एक इटली की कंपनी में काम किया. इसके बाद वे पत्रकारिता की ओर मुड़ गये.

नुसर​त मिर्जा पाकिस्तानी मीडिया में नेम ड्रॉपर और सेल्फ प्रोजेक्टर के रूप में मशहूर हैं. नेम ड्रॉपर वह शख्स होता है जो किसी बड़ी हस्ती से मिलने के बाद इसके बारे में लोगों को स्वयं बताता रहता है. सेल्फ प्रोजेक्टर ऐसे शख्स को कहा जाता है जो हर जगह ख़ुद को आगे रखता है और चर्चित रहना चाहता है.

Stay Connected
[td_block_social_counter facebook="#" twitter="#" youtube="#" style="style3 td-social-colored" f_counters_font_family="450" f_network_font_family="450" f_network_font_weight="700" f_btn_font_family="450" f_btn_font_weight="700" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjMwIiwiZGlzcGxheSI6IiJ9fQ=="]
Latest News
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here